OnePlus ने लॉन्च किए दो धांसू Smart TV, कीमत है बेहद कम, जानिए कमाल के फीचर्स

 
OnePlus ने लॉन्च किए दो धांसू Smart TV, कीमत है बेहद कम, जानिए कमाल के फीचर्स

OnePlus ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और Y1S Edge को लॉन्च कर दिया है ये स्मार्ट टीवी 32-इंच और 43-इंच मॉडल में लॉन्च हुए हैं. OnePlus के इन दोनों स्मार्ट टीवी में HDR10, HDR10+ और HLG फॉर्मेट सपोर्ट दिया गया है. OnePlus TV Y1S में 20W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं वहीं, OnePlus TV Y1S Edge में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं ये दोनों टीवी Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं.

OnePlus TV फीचर्स और खूबी

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge आउट-ऑफ-द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं. ये दोनों स्मार्ट टीवी 32-इंच और 43-इंच मॉडल में आते हैं. Y1S स्मार्ट टीवी में HD रेज्योलूशन मिलता है वहीं, Y1S Edge में FHD+ रेज्योलूशन मिलता है. इन दोनों स्मार्ट टीवी में डिस्प्ले को कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
OnePlus ने लॉन्च किए दो धांसू Smart TV, कीमत है बेहद कम, जानिए कमाल के फीचर्स

OnePlus के इन दोनों स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है यूजर स्मार्ट मैनेजर का उपयोग करके स्मार्ट टीवी के कई सारे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इन दोनों स्मार्ट टीवी में ALLM मिलता है जिसके बारे में दावा है कि, ये यूजर के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है. कनेक्टिविटी के लिए OnePlus TV Y1S में 5GHz बैंड सपोर्ट के साथ डुअल-बैंड Wi-Fi मिलता है.

OnePlus ने लॉन्च किए दो धांसू Smart TV, कीमत है बेहद कम, जानिए कमाल के फीचर्स

इन स्मार्ट टीवी को स्मार्टफोन के जरिए भी कनेक्ट कर सकते हैं और फिर रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. OnePlus TV Y1S में 20W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं वहीं, OnePlus TV Y1S Edge में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. ये दोनों टीवी Dolby Audio सपोर्ट करते हैं. इन दोनों स्मार्ट टीवी में ऑक्सीजन प्ले 2.0 मिलता है जो कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है और 230 से अधिक लाइव चैनल पेश करता है.

OnePlus TV कीमत

कीमत की बात करें तो OnePlus TV Y1S के 32-इंच मॉडल की कीमत 16,499 रूपये और इसके 43-इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं, OnePlus TV Y1S Edge के 32-इंच मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 43-इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है.

OnePlus के ये दोनों टीवी 21 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. Y1S मॉडल कंपनी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. वहीं, Y1S Edge मॉडल केवल ऑफिशियल स्टोर्स और प्रमुख रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढें: Acer ने लॉन्च किया Predator Helios 300 गेमिंग लैपटॉप, मिलेगी ये खूबी, जानिए स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story