OnePlus Monitor: जल्द आने वाला है Type-C Port के साथ 68.5 सेमी स्क्रीन वाला मॉनिटर, जानें डिटेल्स

 
OnePlus Monitor: जल्द आने वाला है Type-C Port के साथ 68.5 सेमी स्क्रीन वाला मॉनिटर, जानें डिटेल्स

OnePlus Monitor: अगर आप अपने पीसी के लिए एक बढ़िया स्क्रीन वाला मॉनिटर ढूंढ रहे हैं तो वनप्लस का अपकमिंग मॉनिटर आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. इसमें गेमिंग, वर्क प्रोजेक्ट्स और ऑनलाइन स्टडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन दोनों मॉनिटर का डिजाइन काफी प्रीमियम बनाया है.

कंपनी जल्द ही अपना वनप्लस मॉनिटर X27 और मॉनिटर E24 लॉन्च कर सकती है. नए वनप्लस मॉनिटर X27 और E24 में 68.5 सेमी और 60.5 सेमी स्क्रीन साइज मिलेगा. फास्ट गेमिंग के लिए ये मॉनिटर जबरदस्त हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसका माइक्रो पेज शुरू हो गया है.

OnePlus Monitor में क्या दिए हैं फीचर्स

इसमें आपको DisplayHDR 400 के साथ 2K QHD IPS डिस्प्ले पैनल मिलेगा. इसमें एडेप्टिव सिंक तकनीक मिलती है, जो डायनेमिक फ्रेम रेट मेनेजमेंट देगा. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 1ms रिस्पॉन्स टाइम की मदद से यूजर्स को फास्ट और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. ये स्टर्डी मेटल स्टैंड और डेलीकेट मेटल फिनिश के साथ आता है, जो कि काफी पतला है.

WhatsApp Group Join Now
OnePlus Monitor: जल्द आने वाला है Type-C Port के साथ 68.5 सेमी स्क्रीन वाला मॉनिटर, जानें डिटेल्स
OnePlus Monitor

ये मॉनिटर स्मूथ डिस्प्ले और गेमिंग, वर्क प्रोजेक्ट्स और ऑनलाइन स्टडी फीचर्स से लैस है. ये यूनीक type-C port के साथ आता है, जो यूजर्स के लैपटैप को 65W की फास्ट चार्जिंग देगा. इस मॉनिटर में बिल्ट-इन कैबल मैनेजमेंट फीचर मिलता है. व्यूइंग एक्सपीरियंस को 5 तरह के मोड्स में कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है.

इसे भी पढ़ें: POCO X5 Pro 5G: इस दिन लांच हो सकता है पोको का ये धांसू फोन, जानें क्या है लॉन्चिंग डेट

Tags

Share this story