इस दिन भारत में लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 2 5G, कीमत होगी बेहद कम, जानिए डिटेल्स

 
इस दिन भारत में लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 2 5G, कीमत होगी बेहद कम, जानिए डिटेल्स

OnePlus फैन्स के लिए बङी खुशखबरी है क्योंकि कंपनी इसी महीने 17 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि, यह एक मिड-रेंज सेगमेंट का फोन होगा और इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन को टीज किया गया है इस टीजर को देखकर लगता है कि अपकमिंग Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. एक नए लीक मुताबिक कंपनी Nord CE 2 5G के साथ दो स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge को भी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus ने ट्विटर पर एक टीजर जारी करके बताया है कि कंपनी आने वाली 17 फरवरी को Nord CE 2 5G फोन को लॉन्च करेगी. साथ ही इस टीजर में फोन के डिजाइन और कैमरा की जानकारी सामने आई है. टीजर के अनुसार इस बार Nord CE 2 5G में अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा. फोन में दाईं ओर पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord CE 2 5G संभावित फीचर्स

इस दिन भारत में लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 2 5G, कीमत होगी बेहद कम, जानिए डिटेल्स

हाल ही में आई MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में 6.43-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करेगा. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर और माली G68 जीपीयू मिलेगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए Nord CE 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लैंस और 2MP का अन्य सेंसर मिलेगा. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये फोन आउट-ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चलेगा.

OnePlus Nord CE 2 5G में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढा सकते हैं. फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये नया फोन दो कलर ऑप्शन- ग्रे मिरर और बहामास ब्लू में आएगा.

OnePlus Nord CE 2 5G कीमत

कीमत की बात करें तो, टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Nord CE 2 5G फोन दो वेरिएंट में आएगा. इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपये होगी.

यह भी पढें: Boult ने लॉन्च किया AirBass Z1 ईयरबड्स, कीमत 1,400 रुपये, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story