Oneplus Nord CE 2 Lite: 64MP कैमरे वाले 5G फोन पर Amazon दे रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Oneplus Nord CE 2 Lite

Oneplus Nord CE 2 Lite

Oneplus Nord CE 2 Lite: ऑनलाइन वेबसाइट अमेज़न पर इन दिनों वनप्लस के स्मार्टफोन पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि 20:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसका पिक्सल रेजोलूशन 2412×1080 है, और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 5G दिया गया है. इसमें ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 64MP का प्राइमेरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है. फोन 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें यूज़र्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Oneplus Nord CE 2 Lite में क्या चल रहा ऑफर

अमेज़न पर इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. फोन पर 200 रुपये का कैशबैक और वेलकम रिवॉर्ड भी दिया जाता है. इसके अलावा ग्राहकों को स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी 6 महीने के लिए मुफ्त में मिल जाएगा. ग्राहकों को अपना पुराना फोन बदलने पर यानी कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 18,000 रुपये की छूट दी जाएगी. यानी कि फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये हो जाएगी. हालांकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

अमेज़न से वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite 5G को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने शुरुआत से ही अपने फोन में एक से बढ़कर एक फीचर दिए है, जिससे कि इसकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई. इसमें ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 64MP का प्राइमेरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

इसे भी पढ़ें: beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Exit mobile version