{"vars":{"id": "109282:4689"}}

सबके छक्के छुड़ाने वाला फोन OnePlus Nord N20 SE, जानिए फीचर्स और कीमत

 

OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE भारत में उपलब्ध हो चुका है। हालांकि कंपनी ने इस Phone को वैश्विक तौर पर तो इस साल अगस्त में ही लांच कर दिया था। लेकिन भारत में इस फोन को कंपनी ने ऑफिशियल रूप से लांच नहीं किया। अब यह फोन ई-कॉमर्स साइट के जरिये आप ले सकते है.

OnePlus Nord N20 SE के Features

  • Display - इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1612 × 720 पिक्सल पर रेजलूशन मिलता है। फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • Processor - इस फोन में MediaTek Helio G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है।
  • RAM और Memory इस फन में 4 GB ram और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • Camera -इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मेन कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा है।
  • Battery - यह स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।
  • इस फोन में साइड- माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं।
  • Colour- यह फोन Blue Oasis और Celestial Black जैसे 2 कलर्स में पेश हुआ है।

OnePlus Nord N20 SE फोन को भारत में कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पेश नहीं किया है। इसके साथ ही हमने कंपनी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और कंपनी की भारत में ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक की। लेकिन हमें दोनों जगह ही यह फोन नहीं मिला। हालांकि फोन सेल के लिए Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

OnePlus Nord N20 SE फ्लिपकार्ट पर 14,990 रुपये और अमेज़न पर 14,590 रुपये की कीमत में अवेलेबल है। यहां ये भी बता दें कि वनप्लस का इस कीमत में आज तक कोई फोन लांच नहीं हुआ है। हालांकि अगर ये फोन ऑफिशियल रूप से पेश होता तो यह फोन एक धमाकेदार गेम चेंजर होता.

इसे भी पढ़िए : LinkBuds S Earphones: खुशखबरी! अब नॉनस्टॉप सुनिए गाने, जानें कैसा है Sony का वायरलेस इयरफोन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट