{"vars":{"id": "109282:4689"}}

OnePlus Nord Price:Jio 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ वन प्लस स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 

OnePlus Nord Price: अगर आप बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा विकल्प आया है. भारत में 5जी लगभग डेढ़ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है. कंपनी के अनुसार धीरे-धीरे स्मार्टफोन के लिए अपडेट जारी किए जा रहे हैं. जियो यूजर्स भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. OnePlus Nord Price कितना है और इसके फीचर्स क्या हैं इसके बारे में आपको चलिए यहां बताते हैं.

कितना है OnePlus Nord Price?

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस के दो सस्ते स्मार्टफोन पर भी जियो आराम से चल सकता है. जियो 5जी का नेटवर्क लोगों को पसंद आ रहा है.OnePlus Nord CE के लिए कंपनी ने कई अपडेट जारी किए हैं और अभी कई बाकी हैं. कंपनी के मुताबिक वन प्लस के दोनों स्मार्टफोन अफोर्डेबल हैं जिन्हें OxygenOS का अपडेट दिया गया है. अक्टूबर सिक्योरिटी पैच भी इन स्मार्टफोन में शामिल हैं. वन प्लस ने ये जानकारी शेयर की है कि OnePlus Nord को OOS F.16 का अपडेट दिया गया है जबकि OnePlus Nord CE के लिए OOS12 C.8 का अपडेट दिया गया है.

वनप्लस के OnePlus Nord और OnePlus Nord CE दोनों मॉडल्स पर लेटेस्ट वर्जन अपडेट किए गए हैं. इनमें Jio 5G आराम से चल सकता है. यूजर्स के लिए कंपनी ने कई फीचर्स बनाए हैं जो एक के बाद एक कंपनी रिवील करेगी. इन स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल ये दूसरे देशों में लॉन्च किया गया है. इसका नोटिफिकेशन आपको एसके ऐप में मिल जाएगी. भारत में इसकी कीमत फिलहाल रिवील नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: Best Room Heater: मात्र 400 रुपये में खरीदें बेहतरीन फीचर्स वाले ये 5 रूम हीटर, जानें कैसे

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट