comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकOnePlus Cloud 11 इवेंट में लॉन्च होगा वनप्लस का पहला टेब, जानें कैसे हो सकते हैं फीचर्स

OnePlus Cloud 11 इवेंट में लॉन्च होगा वनप्लस का पहला टेब, जानें कैसे हो सकते हैं फीचर्स

Published Date:

चीनी टेक कंपनी ने देश में अपने आगामी पहले एंड्रॉयड टैबलेट के लॉन्च की पुष्टि की है. हाल ही में OnePlus ने पुष्टि की है कि कंपनी 07 फरवरी 2023 को क्लाउड 11 इवेंट में कई अन्य डिवाइसों के साथ भारत में अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च करेगी. इस बीच वनप्लस ने अपने आगामी टैबलेट की इमेज को भी टीज किया है, जो टैबलेट के सिंगल लेंस रियर कैमरे के साथ आने का इशारा करती है.

उम्मीद है कि वनप्लस अपना पहला टैबलेट सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ पेश करेगा. कंपनी इस टैबलेट को ग्रीन कलर में पेश कर सकता है  जो OnePlus 11 5G के सिग्नेचर कलर स्कीम में से एक होगा. इसके अलावा और भी कल वैरिएंट में इस टैबलेट को कंपनी उतार सकती है. हालांकि इसके बारे में अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

कंपनी का दावा है कि टैबलेट का डिजाइन यूजर्स को लंबे समय तक डिवाइस को पकड़ने में मदद करेगा. यूजर्स आसानी से टैबलेट को देर तक इस्तेमाल कर सकेंगे. संभावना है कि वनप्लस टैबलेट के सेंटर में रखा गया सिंगल-लेंस कैमरा रियर कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा वनप्लस पैड को मेटलिक डिजाइन के साथ पेश किए जाने का अनुमान है. इसका लुक स्लीक यानी चिकना हो सकता है.

OnePlus Cloud 11 इवेंट में ये प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च

अगले महीने कंपनी के लॉन्चिंग इवेंट Cloud 11 में कंपनी का पहला वनप्लस पैड लान्च होगा. टैबलेट के अलावा इवेंट में 7 फरवरी को स्मार्टफोन, इयरबड, स्मार्ट टीवी, की-बोर्ड लॉन्च किए जाने हैं. कंपनी इवेंट में दो नए 5G स्मार्टफोन- OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G, इयरबड- OnePlus Buds Pro 2, स्मार्ट टीवी- OnePlus TV 65 Q2 Pro व वनप्लस की-बोर्ड पेश करेगी. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस लॉन्च इवेंट में वनप्लस और नए प्रोडक्ट शामिल करेगी.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Monitor: जल्द आने वाला है Type-C Port के साथ 68.5 सेमी स्क्रीन वाला मॉनिटर, जानें डिटेल्स

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...