{"vars":{"id": "109282:4689"}}

OnePlus Cloud 11 इवेंट में लॉन्च होगा वनप्लस का पहला टेब, जानें कैसे हो सकते हैं फीचर्स

 

चीनी टेक कंपनी ने देश में अपने आगामी पहले एंड्रॉयड टैबलेट के लॉन्च की पुष्टि की है. हाल ही में OnePlus ने पुष्टि की है कि कंपनी 07 फरवरी 2023 को क्लाउड 11 इवेंट में कई अन्य डिवाइसों के साथ भारत में अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च करेगी. इस बीच वनप्लस ने अपने आगामी टैबलेट की इमेज को भी टीज किया है, जो टैबलेट के सिंगल लेंस रियर कैमरे के साथ आने का इशारा करती है.

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1618941899322146816?s=20&t=P6IeXqpBb3sto1LLd-VwDQ

उम्मीद है कि वनप्लस अपना पहला टैबलेट सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ पेश करेगा. कंपनी इस टैबलेट को ग्रीन कलर में पेश कर सकता है  जो OnePlus 11 5G के सिग्नेचर कलर स्कीम में से एक होगा. इसके अलावा और भी कल वैरिएंट में इस टैबलेट को कंपनी उतार सकती है. हालांकि इसके बारे में अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

कंपनी का दावा है कि टैबलेट का डिजाइन यूजर्स को लंबे समय तक डिवाइस को पकड़ने में मदद करेगा. यूजर्स आसानी से टैबलेट को देर तक इस्तेमाल कर सकेंगे. संभावना है कि वनप्लस टैबलेट के सेंटर में रखा गया सिंगल-लेंस कैमरा रियर कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा वनप्लस पैड को मेटलिक डिजाइन के साथ पेश किए जाने का अनुमान है. इसका लुक स्लीक यानी चिकना हो सकता है.

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1618171911216955392?s=20&t=P6IeXqpBb3sto1LLd-VwDQ

OnePlus Cloud 11 इवेंट में ये प्रोडक्ट भी होंगे लॉन्च

अगले महीने कंपनी के लॉन्चिंग इवेंट Cloud 11 में कंपनी का पहला वनप्लस पैड लान्च होगा. टैबलेट के अलावा इवेंट में 7 फरवरी को स्मार्टफोन, इयरबड, स्मार्ट टीवी, की-बोर्ड लॉन्च किए जाने हैं. कंपनी इवेंट में दो नए 5G स्मार्टफोन- OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G, इयरबड- OnePlus Buds Pro 2, स्मार्ट टीवी- OnePlus TV 65 Q2 Pro व वनप्लस की-बोर्ड पेश करेगी. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस लॉन्च इवेंट में वनप्लस और नए प्रोडक्ट शामिल करेगी.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Monitor: जल्द आने वाला है Type-C Port के साथ 68.5 सेमी स्क्रीन वाला मॉनिटर, जानें डिटेल्स