comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकOnePlus Pad: भारत में जल्द वनप्लस अपना पहला टैबलेट लांच करेगा, जानें कैसे होंगे फीचर्स

OnePlus Pad: भारत में जल्द वनप्लस अपना पहला टैबलेट लांच करेगा, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Published Date:

OnePlus Pad: जल्द ही भारत में वनप्लस का पहला टैबलेट लांच होने वाला है. लंबे समय से चली आ रही टैबलेट की पेशकश की अब कथित तौर पर भारत में कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है. वनप्लस टैबलेट कोडनेम Aries ने भारत में प्राइवेट टेस्ट में एंटर किया है.

नया Android टैबलेट OnePlus 11R के साथ देश में लॉन्च किया जाएगा. टैबलेट को ‘एरीज’ नाम दिया गया है. हालाँकि, वनप्लस ने अभी तक अपने पहले टैबलेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस साल जून में OnePlus 11R के साथ भारत में इसका अनावरण होने की उम्मीद है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स क्या हैं.

OnePlus Pad के क्या हैं फीचर्स

वनप्लस पैड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. ये 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. माना जा रहा है कि यह डिवाइस पीट लाउ के नेतृत्व वाले चीनी टेक ब्रांड की ओर से पेश किया जाने वाला पहला टैबलेट है. इसे 12.4 इंच के फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus Pad
OnePlus Pad

यह एंड्रॉयड 12एल पर चलेगा. टैबलेट में स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है. टैबलेट को 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बैटरी मिल सकती है. यह CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) की कीमत के साथ शुरू हो सकता है. डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13MP का मुख्य सेंसर और 5MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है. पैड पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: ColorFit Caliber Buzz: रोज पिंक कलर में आ गई Noise की स्मार्टवॉच, जानें क्या है कीमत

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...