{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Oneplus Pad: 9510mAh बैटरी के साथ आ गया वनप्लस का स्लिम पैड, जानें कीमत

 

Oneplus Pad: बाजार में तमाम पैड मौजूद हैं लेकिन वनप्लस की बात ही कुछ और है. वनप्लस ने हालही में स्लिम पैड लॉन्च किया है. इस पैड को 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. पैड के साथ 65 वाट की फास्ट चार्जिंग और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है. पैड में 12 जीबी तक रैम और मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है. पैड को 11.61 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन, 296 पीपीआई और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. वनप्लस पैड में 7:5 स्क्रीन रेशियो और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.

पैड के साथ 9,510mAh बैटरी और 67 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग पैक की गई है. कंपनी का दावा है कि पैड के साथ एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. कंपनी रिटेल बॉक्स में मैचिंग मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस देने वाली है.

Oneplus Pad की क्या है खासियत

इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है. पैड को एंड्रॉयड 13 आधारित यूआई के साथ पेश किया गया है. वनप्लस पैड में स्मार्टफोन के साथ 5G सेल्युलर शेयरिंग की सुविधा है. टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है.

Oneplus Pad

कंपनी के पहले पैड को 11.61 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन, 296 पीपीआई और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. वनप्लस पैड में 7:5 स्क्रीन रेशियो और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.

इसे भी पढ़ें: Blue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान