{"vars":{"id": "109282:4689"}}

OnePlus Smart TV: क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुआ 65 इंच का स्मार्टटीवी, जानें कीमत

 

OnePlus Smart TV: सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांड वनप्लस ने हालही में 65 इंच स्मार्ट टीवी क्यू2 प्रो पेश किया है. इसकी खासियत ये है कि ये गूगल टीवी पर चलता है. जिसमें वनप्लस का ऑक्सीजनप्ले कंटेंट रिकमेंडेशन है. इसमें Google Voice Assistant का भी सपोर्ट मिलता है. ऐसे में वॉयस कमांड के जरिए आप टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. ये कंपनी का पहला हाई-एंड क्यू सीरीज टीवी है, जिसे क्यू1 प्रो टीवी के लॉन्च के 3 साल बाद लाया गया है. वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की प्री-बुकिंग 6 मार्च 2023 से शुरू होगी, जबकि बिक्री की शुरुआत 10 मार्च से होगी.

कंपनी की ओर से क्लाउड 11 इवेंट में वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो को लॉन्च किया है. वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो में 70 वॉट का स्पीकर सिस्टम है जो 2.1 चैनल ऑडियो देता है और 7 स्पीकर से लैस है, जो होराइजन साउंडबार में रखे गए हैं.

OnePlus Smart TV की क्या है कीमत

इसकी कीमत 99,999 रुपये है. इसे आप वनप्लस की आधिकारिक साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. इसके अलावा ये वनप्लस स्टोर्स और प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ क्यूएलईडी 4के पैनल है. पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो ऑन-स्क्रीन स्मूथ प्रदान करता है. टीवी में DCI-P3 कलर गैमट का 97% कवरेज भी है.

Oneplus Smart tv

वनप्लस कनेक्ट 2.0 और एनएफसी कास्ट की मदद से अपनी वनप्लस स्मार्टवॉच, टीवी और पैड को कनेक्ट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. इसमें 1200 लोकल डिमिंग जोन के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंचने में सक्षम है. वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो में 70 वॉट का स्पीकर सिस्टम है जो 2.1 चैनल ऑडियो प्रदान करता है.

इसे भी पढ़ें: Redmi 10A Discount: लूट मच गई! बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत