Oneplus Smartphone: बाजार में नॉर्ड 2T और 10R 5G की मची धूम! जानें कीमत और फीचर्स

 
Oneplus Smartphone: बाजार में नॉर्ड 2T और 10R 5G की मची धूम! जानें कीमत और फीचर्स

Oneplus Smartphone: अगर आप वनप्लस का स्मार्टफोन लेने में सोच रहे हैं कि कौन सा खरीदें. आज हम आपको नॉर्ड 2T और वनप्लस 10R के बीच खास अंतर बताएंगे. कीमत की बात करें तो लगभग आस-पास हैं लेकिन फीचर्स थोड़े से अलग हैं.

वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी में Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 दिया है जबकि वनप्लस 10R में एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर बूट होता है. दोनों ही 5G फोन हैं लेकिन दोनों में थोड़े बहुत अंतर हैं जिन्हें आप अपने अनुसार सिलेक्शन कर सकते हैं.

Oneplus Smartphone की क्या है रेंज

बात करें वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी की तो इसकी फ्लिपकार्ट पर 28,900 रुपए है वहीं वनप्लस 10R की कीमत 34,999 रुपए है. दोनों फोन में 50MP कैमरा दिया हुआ है लेकिन बैटरी बैकअप दोनों में अलग-अलग है.

Oneplus Smartphone: बाजार में नॉर्ड 2T और 10R 5G की मची धूम! जानें कीमत और फीचर्स
Oneplus

इन दोनों स्मार्टफोन का कैसा है बैटरी बैकअप

वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी फोन में आपको 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी मिलती है. वहीं वनप्लस 10R फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी, 3जी और 2जी सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस और एलटीई जैसे फीचर्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैमरे में कौन है आगे?

वनप्लस 10R फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है. इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

जबकि वनप्लस नोर्ड 2टी 5जी फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2MP का तीसरा कैमरा है. फोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Fire Pods Rhythm: संगीत प्रेमियों के दिलों में जान फूंकने आ गया प्रीमियम ईयरबड्स, जानें खासियत

Tags

Share this story