OnePlus TV Y1S और TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानें क्या है इनमें खास

 
OnePlus TV Y1S और TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानें क्या है इनमें खास

OnePlus ने आखिरकार OnePlus TV Y1S और TV Y1S Edge को आज भारत में अपने "A OnePlus डबल फ़ीचर" इवेंट में Nord CE 2 5G के साथ लॉन्च कर दिया है. नए स्मार्ट टीवी TV Y सीरीज़ का हिस्सा हैं और मौजूदा 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच Y TVs में शामिल हो गए हैं. ये सभी स्मार्ट टीवी बजट से लेकर मिड-सेगमेंट तक हैं.

OnePlus TV Y1S और Y1S Edge दोनों ही अपने अन्य मॉडल्स की तरह ही बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ आते हैं. यूजर्स के लिए दो स्क्रीन आकार विकल्प हैं: 32-इंच और 43-इंच. HDR10+ के साथ "शक्तिशाली" गामा इंजन का भी सपोर्ट भी दिया गया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह क्लैरिटी, डायनामिक कंट्रास्ट और क्रिस्प कलर्स पेश करता है.

WhatsApp Group Join Now

https://twitter.com/Tech_Master18/status/1494341183685890054

OnePlus TV Y1S , TV Y1S Edge स्पेसिफिकेशन्स

यह 64-बिट प्रोसेसर द्वारा संचालित है. स्मार्ट टीवी Google Play Store से विभिन्न ऐप्स तक पहुंच के लिए ALLM के साथ Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और Google Assistant से भी पॉवर्ड हैं. यह सभी आवश्यक ऐप्स और कंटेंट को एक ही स्थान पर एक्सेस करने के लिए ऑक्सीजनप्ले 2.o UI के साथ मौजूद हैं.

इन स्मार्ट टीवियों में ऑटो लो लेटेंसी मोड के लिए भी सपोर्ट है जो गेमप्ले के दौरान मददगार साबित हो सकता है. OnePlus का लक्ष्य कनेक्टिविटी को सहज बनाना भी है और इन स्मार्ट टीवी को वनप्लस वॉच, वनप्लस फोन और वनप्लस बड्स जैसे अन्य वनप्लस डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट तेज कनेक्टिविटी में मदद करेगा. साथ ही, यूजर्स OnePlus Connect 2.0 का इस्तेमाल करके अपने फोन को सिंक कर पाएंगे.

OnePlus TV Y1S और Y1S Edge भी यूजर्स को स्मार्ट कास्टिंग फीचर की मदद से अपने स्मार्टफोन को कास्ट करने और क्रोमकास्ट और मिराकास्ट को सपोर्ट करने की परमिशन देगा. वे DLNA-सर्टिफिफाइड भी हैं और ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करते हैं.

OnePlus TV Y1S और TV Y1S Edge कीमत और उपलब्धता

OnePlus TV Y1S और TV Y1S Edge दोनों ही मिड-सेगमेंट के बजट में आते हैं और इनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है. इनकी कीमतें निम्न प्रकार हैं :-

OnePlus TV Y1S

32 इंच: 16,499 रुपये
43 इंच: 26,999 रुपये

वनप्लस टीवी Y1S Edge

32 इंच: 16,999 रुपये
43-इंच: 27,999 रुपये

जबकि TV Y1S (32-इंच) 21 फरवरी से उपलब्ध होगा, 43-इंच मॉडल की बिक्री 2 मार्च से शुरू हो जाएगी. OnePlus TV Y1S Edge 21 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Y1S अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और OnePlus.in के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जबकि Y1S Edge रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स में मिलेगा और वनप्लस की भारतीय वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें : Samsung S22 सीरीज के 3 धाकड़ स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story