{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Online Fraud: हैकर्स कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली! फ़टाफ़ट हटा लें ये ऐप्स, जानें टिप्स

 

Online Fraud: आजकल सेविंग करने के लिए लोग अपने बैंक अकाउंट में पैसे रखते हैं. जब से स्मार्टफोन आये हैं तब से मोबाइल बैंकिंग और ई-कॉमर्स का चलन तेजी से बढ़ गया है. अब सबकुछ स्मार्टफोन में सेव होता है. कोई भी ट्रांजेक्शन करना हो तो फोन से आसानी से हो जाता है.

इसी बात का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. गूगल प्ले में कुछ ऐसी ऐप्स आ गई हैं जो आपके खाते को साफ़ कर सकती हैं. इन ऐप्स को लेकर कहा गया है कि ये यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. इन ऐप्स को रिमूव करके आप हैकर्स से बच सकते हैं. आइये जानते हैं वो ऐप्स कौन सी हैं.

Online Fraud से कैसे बच सकते हैं?

आपको ऐसे 5 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की जरूरत है जो आपके बैंक अकाउंट के लिए खतरनाक हैं. Recover Audio Images & Videos, Zetter Authentication, File Manager Small Lite, Codice Fiscale 2022 और My Finances Tracker ऐप्स बेहद खतरनाक ऐप्स की श्रेणी में आते हैं. ये ऐप्स ना केवल आपका डेटा चुरा लेंगे बल्कि उसकी मदद से आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देंगे.

स्कैमर्स मोबाइल ऐप्स के जरिए भी लोगों को टारगेट करते हैं. इससे आपकी एक गलती की वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. कई सिक्यरिटी चेक के बाद भी स्कैमर्स मैलवेयर या वायरस वाले ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा देते हैं.  ये मैलवेयर वाले एंड्रॉयड ऐप्स यूजर्स की लॉगिन डिटेल्स, अकाउंट नंबर और दूसरी फाइनेंशियल डिटेल्स की चोरी कर लेते हैं.

सेफ्टी के लिए पासवर्ड को करें चेंज

अगर आपने भी इन Android Apps को इंस्टॉल कर रखा है तो उन्हें तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें. इसके अलावा सेफ्टी के लिए सभी बैंकिंग पासवर्ड और पिन को चेंज कर लें. किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से बचें.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Blast हो सकता है अगर इस तरह रखेंगे मोबाइल! जानें और सतर्क रहें

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट