{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Oppo A1 Pro Launch: मिड रेंज की रेस में उतरा ओपो का धांसू 5G फोन, जानें फीचर्स

 

Oppo A1 Pro Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओपो ने अपना नया Oppo A1 Pro 5G फोन लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है. इसके फीचर जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आईफोन जैसा कैमरा इस फोन में कंपनी ने दिया है.

यह एक मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन है जो कम पैसे में ज्यादा फीचर्स और बेनिफिट्स देता है. फोन लेटेस्ट Android 13 पर आधारित ColorOS 13 पर काम करता है. आइये जानते हैं इसके कुछ खास फीचर कैसे हैं.

Oppo A1 Pro Launch के क्या हैं फीचर्स

फोन का कैमरा सेटअप भी Apple iPhone 14 की टक्कर का है. फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा सेंसर 108MP का है जो 84 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू दिया गया है. दूसरा कैमरा 2MP का पोट्रेट लेंस वाला है. सेल्फी और बेहतर क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 12GB रैम दी गई है जिसे इंटरनल मेमोरी के जरिए 20GB तक बढ़ा सकेंगे. फोन में 256GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए WiFi 5, Bluetooth v5.1, GPS/A-GPS, USB Type-C पोर्ट और NFC सपोर्ट भी दिया गया है.

इस 5G स्मार्टफोन की क्या है कीमत

ओपो A1 Pro 5G को अभी केवल चीन के मार्केट में उतारा है. इसे 3 कलर ऑप्शन्स गोल्ड, मून सी ब्लैक और Zhaoyu Blue कलर में खरीदा जा सकेगा. फोन की कीमत 1799 युआन (भारतीय मुद्रा में करीब 20,000 रुपए) होगी.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54: मार्केट में आया सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट