Oppo A78 5G: कंपनी ने ये जबरदस्त स्मार्टफोन मलेशिया में पेश किया है. भारत में भी जल्द लांच होने वाला है. अभी तक भारत में लांच की ऑफिशियल डेट फाइनल नहीं हुई है. इसमें Android 13 आधारित ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
डिवाइस में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है. जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है. मलेशिया में यह सेल पर कब जाएगा, इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Oppo A78 5G स्मार्टफोन की क्या है खूबियां
फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें मेन लेंस 50MP का है. साथ में 2MP का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यह स्मार्टफोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसकी कीमत का अधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है. इसमें Android 13 आधारित ColorOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
यह एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है. यह HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Fire Boltt Infinity: HD+ रेजोल्यूशन वाली स्मार्टवॉच ने बिखेरा अपना जलवा, दिए हैं 300 स्पोर्ट्स मोड, जानें कीमत
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट