Home टेक Oppo ColorOS: 100MP के साथ आएगा ओपो रेनो 8T, कलर ओएस प्रोसेसर...

Oppo ColorOS: 100MP के साथ आएगा ओपो रेनो 8T, कलर ओएस प्रोसेसर से मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस, जानें फीचर्स

Oppo Reno 8T
Oppo Reno 8T

Oppo ColorOS: ओपो जल्द ही अपना नया रेनो 8T स्मार्टफोन आने वाला है. फोन आने से पहले इसकी कुछ जानकारी लीक हुई हैं. फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 मिल सकता है. Oppo Reno 8T को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता गया.

भारत के अलावा ओपो Reno 8T की लॉन्चिंग यूरोप और इंडोनेशिया में भी होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओपो Reno 8T में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर मिल सकता है. इसकी लॉन्चिंग अगले महीने भारत में होने वाली है. इस फोन को 100 मेगापिक्सल के ओमनीविजन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Oppo ColorOS की क्या है खूबी

ये आपके फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा, साथ ही गेमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा देगा. Oppo Reno 8T 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिल सकता है. फोन को 6.43 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है.

Oppo Reno 8T

इस फोन को 100 मेगापिक्सल के ओमनीविजन रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे. ओपो रेनो 8T 4G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 मिलेगा. फोन के साथ पंचहोल डिजाइन मिलेगी और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Heated Insole: सर्दी में बहुत गर्माहट देगा ये जूता, पहनने के बाद उतारने का नहीं होगा मन! जानें कीमत