OPPO F21 Pro: ओपो हमेशा से अपने कैमरे के लिए जाना जाता है. इस फोन में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ओपो F21 Pro फोन बंपर छूट के साथ मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद ये आपको काफी सस्ते में मिलेगा.
फोन में आपको 8GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम है. वहीं फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
OPPO F21 Pro में कितनी है छूट
इस मोबाइल की कीमत 27,999 रुपये है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फोन पर 25 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है. इस धांसू छूट के बाद फोन की कीमत 7,000 रुपये कम हो जाती है. अगर आप फोन खरीदने के लिए कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो ग्राहकों को 750 रुपये तक 10 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा.

इस धांसू स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
ओपो का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड जो colorOS 12.1 पर चलता है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
इसमें टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है. ओपो के इस फोन में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. स्क्रीन में 90Hz का रिफ्रेश रेटऔर 180Hz के टच सैंपलिंग रेट मिलता है.
कैसा है इसका कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. वहीं फोन में 2MP का माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Upcoming Oneplus 5G: लेना है लेटेस्ट फोन मगर वनप्लस 11 और 11R में है कन्फ्यूजन! जानें क्या है फर्क