Oppo F23 Pro 5G: 5000mAh बैटरी वाला फोन 15 मई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

 
Oppo F23 Pro 5G: 5000mAh बैटरी वाला फोन 15 मई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Oppo F23 Pro 5G: स्मार्टफोन की मार्केट रोजाना बढ़ती जा रही है. ओपो ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन फोन तैयार किया है. कंपनी ओपो एफ23 प्रो 5G को 15 मई को लॉन्च करेगी. अभी तक कंपनी ने प्रोसेसर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कैमरे के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है. इस फोन में 67W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C मिलेगा. टीजर के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है.

परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 nm पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 695 मिल सकता है. फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS मिलेगा. साथ ही, ये स्मार्टफोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च होगा.

Oppo F23 Pro 5G की क्या है कीमत

कंपनी इस स्मार्टफोन को 24,999 रुपए में लॉन्च कर सकती है. अभी तक कंपनी ने प्रोसेसर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कैमरे के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है. इस फोन में 67W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

डिस्प्ले: ओप्पो F23 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दे सकती है. डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2400x1080 पिक्सल रहेगा, जिसमें 580 निड्स की ब्राइटनेस मिलेगी.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 MP का प्रायमरी कैमरा, 2 MP का मोनोक्रोम और 2 MP का माइक्रोलेंस कैमरा शामिल हो सकता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32 MP का कैमरा मिल सकता है.

बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए इसमें 67W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके बारे में कंपनी ने खुद कंफर्म कर दिया है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन: कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G: बाजार में अपना जलवा दिखाने 16 मई को आ रहा है लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story