Oppo Find N2 Flip: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज (सोमवार, 13 मार्च) अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन OPPO Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन को सपोर्ट करता है. भारत में ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी Z4 फ्लिप 4 से होगा। फोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है और हैंडसेट की शुरुआती कीमत 89,999 रुपए रखी है. बायर्स हैंडसेट को 17 मार्च से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया स्टोर से खरीद सकेंगे.स्मार्टफोन पर्पल और ब्लैक कलर में अवेलेबल है.
फोन पर मिल रहे ये ऑफर्स
कंपनी फोन पर यस बैंक, ICICI, कोटक बैंक, SBI, HDFC और प्रमुख बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए 10% या 5 हजार रुपए तक का इन्सटेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा ओप्पो कस्टमर्स के लिए 5 हजार रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस भी है.
Oppo Find N2 Flip के क्या हैं फीचर्स
ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है.
यह माली-जी710 एमसी10 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.
इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 5: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ 16GB रैम वाले वैरियंट ने की धमाकेदार एंट्री, जानिए खासियत