Oppo Find N2 Launch: डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ ओपो ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

 
Oppo Find N2 Launch: डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ ओपो ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत

Oppo Find N2 Launch: फोल्डेबल फोन की रेंज ओपो ने अपना नया फाइंड एन 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 44W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. 44W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फाइंड एन2 फ्लिप आखिरकार ग्लोबल बाजार में उतार दिया गया है. स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर वेरिएंट में आता है. यह 382 x 720 रिज़ॉल्यूशन के साथ 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले भी स्पोर्ट करता है. इसमें 1080 x 2520 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच का प्राइमरी FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz का एडाप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस है.

यह Android 13-आधारित ColorOS 13.0 चलाता है. स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. आगे की तरफ इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 44W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक से लैस है.

WhatsApp Group Join Now
Oppo Find N2 Launch: डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ ओपो ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत
Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Launch की क्या है कीमत

इस जबरदस्त स्मार्टफोन को एक सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है और इसकी कीमत £849 (लगभग 84,350 रुपये) है. फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) द्वारा संचालित है जो 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS3.1 स्टोरेज स्पेस के साथ है

स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर वेरिएंट में आता है. यह 382 x 720 रिज़ॉल्यूशन के साथ 3.62 इंच का कवर डिस्प्ले भी स्पोर्ट करता है. स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है.

इसे भी पढ़ें: Realme GT 3: 240 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाले स्मार्टफोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए खासियत

Tags

Share this story