comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकOppo Foldable Phone: कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला है ओपो का फ्लिप फोन! जानिए इसके लाजवाब फीचर्स

Oppo Foldable Phone: कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाला है ओपो का फ्लिप फोन! जानिए इसके लाजवाब फीचर्स

Published Date:

Oppo Foldable Phone: ओपो Find N2 फ्लिप स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च इवेंट डेट 15 फरवरी है. ओपो ने हाल ही में एक ट्वीट में घोषणा की थी कि ओपो फाइंड एन2 फ्लिप का ग्लोबल लॉन्च 15 फरवरी को होने वाला है. कंपनी ने इसकी ग्लोबल कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है. सैमसंग को टक्कर देने के लिए ओपो ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. फोन में 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, यह एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल रंगों में आता है.

इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और यह फेस अनलॉक तकनीक के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.

Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip

Oppo Foldable Phone की क्या हो सकती है कीमत

ये फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को कड़ी चुनौती देगा. इसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ एमोलेड होगी जबकि इसकी कवर डिस्प्ले 3.6 इंच की होगी. चीन में लॉन्च हुए इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,07,000 रुपये) है.

इस फ्लिप स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

यह माली-जी710 एमसी10 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.

Oppo Find N2 Flip
Oppo Find N2 Flip

ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है.

इसे भी पढ़ें: 11th Generation Laptop: गेमिंग लैपटॉप की रेंज में बहुत सस्ते बिक रहे लैपटॉप, जानें खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Earthquake: भूकंप से हिली दिल्ली के साथ नोएडा की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए...

Aaj ka rashifal: आज किस पर मेहरबान होंगे बुध और किसको झेलना पड़ेगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हाल

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Truke Earbuds: 48 घंटे के बैकअप का दावा करने वाला आ गया ईयरबड्स, जानिए कीमत

Truke Earbuds: थियेटर में हर बार सिनेमा देखने में...

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...