Oppo Foldable Phone: ओपो Find N2 फ्लिप स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च इवेंट डेट 15 फरवरी है. ओपो ने हाल ही में एक ट्वीट में घोषणा की थी कि ओपो फाइंड एन2 फ्लिप का ग्लोबल लॉन्च 15 फरवरी को होने वाला है. कंपनी ने इसकी ग्लोबल कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है. सैमसंग को टक्कर देने के लिए ओपो ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. फोन में 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, यह एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल रंगों में आता है.
इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और यह फेस अनलॉक तकनीक के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.

Oppo Foldable Phone की क्या हो सकती है कीमत
ये फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को कड़ी चुनौती देगा. इसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ एमोलेड होगी जबकि इसकी कवर डिस्प्ले 3.6 इंच की होगी. चीन में लॉन्च हुए इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,07,000 रुपये) है.
इस फ्लिप स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
यह माली-जी710 एमसी10 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ एसओसी द्वारा संचालित है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.

ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है.
इसे भी पढ़ें: 11th Generation Laptop: गेमिंग लैपटॉप की रेंज में बहुत सस्ते बिक रहे लैपटॉप, जानें खूबी