Oppo Reno 10 Series: तीन कलर में Xiaomi को टक्कर देने आने वाला है ओपो का धांसू फोन, जानें फीचर्स

 
Oppo Reno 10 Series: तीन कलर में Xiaomi को टक्कर देने आने वाला है ओपो का धांसू फोन, जानें फीचर्स

Oppo Reno 10 Series: ओपो बहुत जल्द भारतीय बाजार में रेनो 10 सीरीज लेकर आ रहा है. लॉन्च होने से पहले ओपो के इस फोन की लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं. ओपो रेनो 10 सीरीज भारत में दस्तक देने वाली है. कंपनी ने पिछले हफ्ते चीन में रेनो 10 सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी सटीक लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. रेनो 10 सीरीज भारत में सिल्वर ग्रे, कॉन्फिडेंशियल ब्लैक और ड्रीम गोल्ड जैसे तीन कलर ऑप्शन में आएगी.

ओपो रेनो 10 का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. दूसरी ओर, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस होंगे. रेनो 10, रेनो 10 प्रो और चीन में लॉन्च किए गए रेनो 10 प्रो+ क्रमशः स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंशन 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं.

WhatsApp Group Join Now

Oppo Reno 10 Series की क्या है कीमत

रेनो 10 के बेस मॉडल की कीमत 31,000 रुपये से 33,000 रुपये होने की उम्मीद है. वहीं, रेनो 10 प्रो की कीमत 35,000 रुपये से 39,000 रुपये और ओपो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज भारत में जून के तीसरे सप्ताह में दस्तक दे सकती है. हालाांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी सटीक लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है.

कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है. रेनो 10, रेनो 10 प्रो और चीन में लॉन्च किए गए रेनो 10 प्रो+ क्रमशः स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंशन 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. संभावना है कि इसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये स्मार्टफोन्स भारत में भी दस्तक देंगे.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 11 New Edition: बहुत जल्द आने वाला है वनप्लस 11 का स्टाइलिश मार्बल ओबिसे लिमिटेड एडिशन, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story