OPPO Reno 6Z लॉन्च: 13GB रैम और जबरदस्त फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, जानिए सबकुछ

 
OPPO Reno 6Z लॉन्च: 13GB रैम और जबरदस्त फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, जानिए सबकुछ

OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन Reno 6Z लॉन्च कर दिया है कंपनी ने हाल ही में OPPO Reno 6Z का थाइलैंड में प्रोडेक्ट पेज लाइव किया था और आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि OPPO ने हाल ही में Reno 6 और Reno 6 Pro को भारत में लॉन्च किया था. आइए जानते हैं Reno 6Z की कीमत और स्पेसिफिकेशन.

OPPO Reno 6Z के फीचर्स की बात बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है Reno 6Z स्मार्टफोन Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर रन करता है. यह स्मार्टफोन मीडीयाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर पर चलता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर कैमरा की बात करें तो Reno 6Z में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही 8MP का सुपरवाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 4,310mAh की बैटरी दी गई हैं जो 30W Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OPPO Reno 6Z कीमत

Reno 6Z में 8GB की रैम दी गई है साथ ही 5GB की एक्सटेंडेड रैम दी गई हैं जिसके बाद फोन की रैम 13GB तक बढ जाती है. Reno 6Z में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. अगर कीमत की बात करें तो Reno 6Z की कीमत VND 9,490,000 है भारतीय करंसी के अनुसार लगभग 30,500 रूपये हैं. यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है और यह दो कलर ऑप्शन Stellar Black और Aurora में लॉन्च हुआ है.

ये भी पढें: 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Boult Audio ने लॉन्च किए बेहद सस्ते Earbuds जानिए कीमत और फीचर्स

Tags

Share this story