OPPO Reno 7 Pro को महज 15 हजार में ले आइए घर, जानें कहां मिल रहा ये धांसू ऑफर

 
OPPO Reno 7 Pro को महज 15 हजार में ले आइए घर, जानें कहां मिल रहा ये धांसू ऑफर

OPPO Reno 7 Pro: इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है. डिवाइस पर 13000 से ज्यादा के डिस्काउंट से साथ बंपर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप 5G स्मार्टफोन सस्ते में लेने की सोच रहे हैं तो ओपो का रेनो 7 प्रो तुरंत ले लीजिये.

इस फोन की कीमत में भारी गिरावट की गई है. 47,990 रुपये कीमत वाले इस फोन को 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह शानदार ऑफर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. दरअसल, इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 27 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. यदि आप भी किसी बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

OPPO Reno 7 Pro पर क्या चल रहा ऑफर

इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,990 रुपये है. लेकिन फोन को 27 फीसदी डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ आईडीबीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10 फीसदी की छूट (अधिकतम 500) भी मिलेगी. फोन की खरीद पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर भी अतिरिक्त 1500 रुपये की छूट मिल रही है.

OPPO Reno 7 Pro को महज 15 हजार में ले आइए घर, जानें कहां मिल रहा ये धांसू ऑफर
OPPO Reno 7 Pro

सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. यानी आप पुराने फोन के बदले और बचत कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और कंपनी पर निर्भर करती है.

5G स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सेल्फी व वीडियो के लिए फोन के फ्रंट पैनल में 32MP का कैमरा मिलता है. इसमें FHD+ रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका साइज 6.5 इंच का है. इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का सेंसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200-Max चिपसेट के साथ आता है. बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा फोन में 7GB वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Nokia T21 Tablet: Wi-Fi वेरिएंट में नोकिया ने पेश किया अपना नया टेबलेट, जानें खासियत

Tags

Share this story