OPPO Smartphone: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपना एक धांसू स्मार्टफोन OPPO A1 Pro को मार्केट में पेश किया है. इसके साथ ही इस फोन में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि इस फोन में आपको करीब 108 एमपी का कैमरा भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इसकी बैटरी भी काफी दमदार दी गई है.

OPPO Smartphone A1 Pro Color
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन को तीन रंगों में मार्केट में उतारा है. ये हैं मून सी ब्लैक, डॉन गोल्ड और मॉर्निंग रेन ब्लू. फोन ग्लोबली कब लॉन्च होगा, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
OPPO Smartphone A1 Pro Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo A1 Pro में 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेंट्रली अलाइंड पंच-होल है. फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट और 950 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.
OPPO Smartphone A1 Pro Camera
Oppo A1 Pro में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है. इसके साथ ही LED फ्लैश लाइट मिलती है. सामने की तरफ 16MP का कैमरा है.
OPPO Smartphone A1 Pro Battery
कंपनी ने अपनी इस फोन में काफी दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई है. Oppo A1 Pro में 4,800mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन ColorOS 13 चलाएगा. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
OPPO Smartphone A1 Pro Price
आपको बता दें कि Oppo A1 Pro को तीन ऑप्शन्स में मार्केट में उतारा है जो 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज, 8+256 जीबी स्टोरेज और 2+256 जीबी स्टोरेज है. अब इनकी कीमत कि बात करें तो कंपनी ने 8+128 स्टोरेज की कीमत 20 हजार रुपए रखी है. वहीं 8+256 स्टोरेज और 2+256 स्टोरेज की कीमत करीब 22,745 रुपए और 26 हजार रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: OPPO Reno8 5G पर बंपर छूट! बैटरी और कैमरा समेत जानें इसके धांसू फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट