OPPO जल्द लॉन्च करेगी Reno 7 सीरीज, जानिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत

 
OPPO जल्द लॉन्च करेगी Reno 7 सीरीज, जानिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत

OPPO ने हाल ही में अपनी Reno 7 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किये थे. और अब कंपनी इन स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में जनवरी महीने में लॉन्च होंगे. कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को लॉन्च करेगी.

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इन दोनों फोन की कीमतों का खुलासा हो गया है. 91Mobile की एक रिपोर्ट के अनुसार OPPO Reno 7 5G की कीमत लगभग 28 हजार रुपये से 31 हजार रुपये के बीच हो सकती है और OPPO Reno 7 Pro 5G की कीमत 41 हजार रुपये से 43 रूपये के बीच हो सकती है. बता दें कि ये फिलहाल अनुमान है ज्यादा जानकारी ऑफिशियल लॉन्च पर ही मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

OPPO Reno 7 5G:

इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1080×2400 पिक्सल ) है और ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का सेंसर और एक 2MP का सेंसर दिया गया है साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है और 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है. Reno 7 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OPPO Reno 7 Pro 5G:

OPPO Reno 7 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.55-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेज्योलूशन ( 1080×2400 पिक्सल ) होगा. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. कैमरे की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लैंस और एक वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है यह स्मार्टफोन मीडीयाटेक डायमेंसिटी 1200 Max प्रोसेसर के साथ आता है इस फोन में 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढें: Airtel जल्द लाएगी सस्ते एंड्रॉयड फोन, गूगल भी करने जा रहा है 1 बिलियन डॉलर का निवेश

Tags

Share this story