{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Outdoor Heater: ठंड की हो गई छुट्टी! आराम से छत पर लगाइए हीटर और करिये तारों से बातें, जानें कीमत

 

Outdoor Heater: अब सर्दी से कोई दिक्कत नही होगी. बाजार में एक ऐसा हीटर आ गया है जिसे आप छत में रख सकते हैं.जी हां, सुनने में आपको लगा होगा कि छत पर कैसे. आपको बता दें कि ये हीटर कोई आम हीटर नही है.

आउटडोर हीटर में आपको पूरी गर्माहट मिलेगी. ऑनलाइन मार्केट में ट्रेडिंग हीटर है जो एयर कंडीशनर के जैसे वॉल माउंट हो सकता है. इसके साथ ही आपका रूम भी तेजी से गर्म हो सकेगा. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.

कैसे काम करता है ये Outdoor Heater

इस प्रोडक्ट का नाम 1500W Infrared Outdoor Electric Space Heater Wall Mounted Waterproof Patio Heater है जो काफी काम का है. इसमें खास बात ये है कि इसे कमरे के अलावा आप आउटडोर में भी लगाया जा सकता है. सर्दियों के मौसम में अगर आप इसके घर की छत पर बैठें और लगाते हैं तो ठंड नहीं लगेगी.

amazon

क्या है इस दमदार हीटर की कीमत

इस Wall रूम हीटर में 1500W है जो इंफ्रारेड हीटर पर आधारित है. इसकी कीमत 9903 रुपये है. ये कमरे को जबरदस्त तरीके से गर्म कर देता है और ये ओपन एरिया में कवर किया जा सकता है. इस हीटिंग तकनीक के कारण ही तेजी से गर्म होगा और ये काफी कम कीमत में आपको मिल जाएगा.

इसे आप दीवारों पर भी लगा सकते हैं. ये Wall Room Heater है और ये इंफ्रारेड तकनीक पर बेस्ड है जिससे ज्यादा हीटिंग होगी. इसको लगाने से बिजली का बिल भी कम आएगा.

इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: प्रीमियम सेगमेंट के 5G फोन ला रही है वीवो, लॉन्चिंग से पहले बाजार में इसकी चर्चा, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट