ध्यान दें ! WhatsApp की तरह दिखने वाला ये ऐप कर रहा है यूजर्स की जासूसी, तुरंत हो जाएं सावधान

 
ध्यान दें ! WhatsApp की तरह दिखने वाला ये ऐप कर रहा है यूजर्स की जासूसी, तुरंत हो जाएं सावधान

WhatsApp: तकनीकी जहां एक ओर लोगों की जिंदगी को आसान बना रही है वहीं उसके वो कई सारे नुकसान भी हैं. ऐसे कई ऐप्स हैं जो लोगों का डाटा चुरा रहे हैं. इन्हीं में से एक ऐप है जिसका नाम है GaB WhatsApp ये एप भारतीय लोगों की जासूसी कर रहा है. आपको बता दें WhatsApp को भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.एक आंकड़े के अनुसार 400 मिलियन से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. Clone App कैसे WhatsApp यूजर्स का डाटा हासिल कर रहा है आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

GB WhatsApp Clone App

आजकल कई ऐप्स ऐसे हैं जो WhatsApp की तरह फ्री है और व्हाट्सऐप की तरह हूबहू दिखते हैं. इन क्लोन ऐप में उन फीचर्स को भी ऑफर किया जाता है जो अभी व्हाट्सऐप में मौजूद नहीं हैं. ऐसा ही एक क्लोन ऐप है GaB WhatsApp. जानकारी के अनुसार ये एप भारतीय यूजर्स की जासूसी कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now
ध्यान दें ! WhatsApp की तरह दिखने वाला ये ऐप कर रहा है यूजर्स की जासूसी, तुरंत हो जाएं सावधान

GB WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन इसे APOK फाइल के जरिए इंस्टॉल होता है.GB WhatsApp ऐप को भारतीय यूजर्स की चैट की जासूस करते पकड़ा गया था.इस ऐप में मैलवेयर फाइल होने की खबरें हैं जिससे यूजर्स को पता चले बिना ही ऑडियो और वीडियो डाउनलोड हो सकती है. इसलिए आप भी इस ऐप से सावधान रहें और इस खबर को दूसरों के साथ शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Jio ने बेहद सस्ता और शानदार लैपटॉप किया लॉन्च, दमदार फीचर्स है लैस, देखें डिटेल

Tags

Share this story