Pebble Sound Bar: रॉक-पॉप और हिप-हॉप म्यूजिक का मजा पेबल साउंड बार के साथ होगा दोगुना, जानिए खासियत

Pebble Sound Bar: गाने और फ़िल्म के साथ आप इसमें हर तरह के गाने सुन सकते हैं. इसका ट्रेबल काफी झंकार वाला है. इसे सुनते ही आपको प्रीमियम फीलिंग आएगी. Pebble Arena 4 साउंड बार 40 वॉट की आउटपुट पावर के साथ, ये 2.0 साउंड बार आपको प्रीमियम साउंड क्वालिटी देता है. कीमत के हिसाब से ये एक बजट साउंड बार भी कहा जा सकता है. साथ ही कमरे में इसकी धमक काफी अच्छी आती है. कहने को भले दिखने में छोटा लगता है लेकिन ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका जैसा है. ये सही तरीके से डिजाइन किया गया साउंड सिस्टम न केवल कानों के लिए संगीत है, बल्कि इसकी आकर्षक फिनिश एक अलग लेवल की डिजाइन देती है.
अगर आप अपने साउंड में BASS लेवल ज्यादा चाहते हैं तो इसमें इसका ऑप्शन भी दिया गया है. इसमें आप रॉक, पॉप, हिप हॉप जैसे म्यूजिक को अपनी पसंद के अनुसार कन्वर्ट कर सकते हैं. इससे आपको साउंड क्वालिटी सुनने का अनुभव काफी अलग हो जाएगा.
Pebble Sound Bar की क्या है कीमत
इसकी लंबाई से ये साफ लगता है कि ये एक बेहतरीन क्वालिटी का साउंड बार है. कीमत के हिसाब से ये एक बजट साउंड बार भी कहा जा सकता है. साथ ही कमरे में इसकी धमक काफी अच्छी आती है. कहने को भले दिखने में छोटा लगता है लेकिन ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका जैसा है. पेबल अरीना 4 की कीमत 3999 रुपये है. इस कीमत पर BASS वाला साउंड मिलना थोड़ा मुश्किल है. इसकी खासियत ये है कि ये कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है.
अगर आप फ़िल्म देख रहे हैं तो आपको 3D साउंड क्वालिटी भी मिल जाएगी. इसका ऑडियो इक्वालाइजर कमाल का है. इसमें स्लीक ग्लॉसी प्रीमियम फिनिश और एलईडी डिस्प्ले भी मिलता है जो एक प्रीमियम साउंड बार की तरह दिखता है. इसे आप रेमोट के जरिये आराम से कंट्रोल कर सकते हैं. घर में चाहते हैं डीजे वाला साउंड तो घर ले आइये पेबल का दमदार साउंड बार. इसमें आपको बेहतरीन क्वालिटी का साउंड मिलेगा. साथ ही बहुत कम दाम में ये आपको मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: MINI YO Fan:गर्मी के मौसम में बहुत काम का है ये मिनी यो फैन, मिलेगा 3 घंटे का बैकअप; जानें कीमत