Personal Air Cooler: गर्मी ने अभी से किया बुरा हाल! घर ले आएं बजट रेंज में ठंडी हवा देने वाला कूलर, जानें कीमत

 
Personal Air Cooler: गर्मी ने अभी से किया बुरा हाल! घर ले आएं बजट रेंज में ठंडी हवा देने वाला कूलर, जानें कीमत

Personal Air Cooler: मार्च के महीने में ही गर्मी बढ़ने लगी है. तेज धूप की वजह से अब कमरे भी गरमाने लगे हैं. ऐसे में आप पर्सनल एयर कूलर खरीद सकते हैं. आज हम आपको पांच हजार रूपए की रेंज में बढ़िया एयर कूलर की लिस्ट देंगे जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार पसंद कर सकते हैं. गर्मी इस बार समय से पहले ही लोगों को तंग करने लगी है. इससे साफ है कि गर्मी का प्रकोप इस साल भयानक होने वाला है. ऐसे में एक बढ़िया कूलर आपको इसके लिए तैयार कर सकता है. ये परफॉर्मेंस के मामले में तो जबरदस्त हैं ही, इनके लुक्स भी किसी से कम नहीं हैं. आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

Crompton Ginie Neo कूलर 35 फीट तक हवा फेंक सकता है. इसका टैंक 10 लीटर का है. यह चारों तरफ हवा फेंक सकता है. इसमें भी आइस चेंबर दिया गया है. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है. इसका मतलब है कि यह बिजली बहुत कम खर्च करेगा.

Personal Air Cooler की क्या है कीमत

Sansui Aero 35L: इस कूलर की कीमत 3699 रुपये है. ये कूलर 35 लीटर की टैंक क्षमता के साथ आता है इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इसमें पहिए भी दिए गए हैं. इस कूलर को लगाने के बाद आपको बढ़िया ठंडी हवा मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

Thermocool Guru 25L: इस कूल में आपको 1 साल की वॉरंटी मिलती है. इसकी कीमत 4900 रुपये है. इसका टैंक 25 लीटर का है. इसमें 4 वे एयर डिफलेक्शन की सुविधा है. यह इन्वर्टर से भी चल सकता है.

Croma Arctic CRRC1203 22L: इसकी कीमत 2994 रुपये है. इसमें आइस चेंबर दिया गया है जो ठंडी हवा फेंकने में मदद करता है. इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड भी लगाए गए हैं. ये भी इन्वर्टर से चलाया जा सकता है. इसकी टंकी 22 लीटर की है.

Kenstar Nix 12L: इसकी कीमत 3690 रुपये है. यह 10 फीट तक हवा फेंक सकता है. इसमें आपको डस्ट फिल्टर मिलता है. इसकी वॉरंटी भी 1 साल की है. इसका टैंक हालांकि, केवल 12 लीटर का है. इसमें भी आपको आइस चेंबर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 25K: गेम खेलने के शौक़ीन लोगों के लिए 25 हजार की रेंज में हैं बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए लिस्ट

Tags

Share this story