Twitter ने बनाया सख्त नियम, Facebook व्हाट्सएप को भी करना चाहिए नकल

 
Twitter ने बनाया सख्त नियम, Facebook व्हाट्सएप को भी करना चाहिए नकल

फेक न्यूज़ और निजता का अधिकार खत्म होता जा रहा है। और इसे खत्म करने में सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का है। चाहे वह सोशल मीडिया का टि्वटर एप्लीकेशन हो फेसबुक हो या फिर व्हाट्सएप। लेकिन इस डर के बीच ट्विटर ने कुछ नया किया है।

भारत वंश के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बने, फिर Twitter पर एक नया नियम बन गया। ट्विटर बनते ही अग्रवाल साहब ने जो नियम बनाया उसके मुताबिक अब बिना ट्विटर अकाउंट होल्डर की परमिशन के दूसरे यूजर्स निजी तस्वीर और वीडियो शेयर नहीं कर सकेंगे।

Twitter ने बनाया सख्त नियम, Facebook व्हाट्सएप को भी करना चाहिए नकल

ट्विटर ने नेटवर्क पॉलिसी को सख्त करते हुए नियम बनाया है कि जो लोग सार्वजनिक हस्ती नहीं हैं, वे ट्विटर से उन तस्वीर या वीडियो को हटाने के लिए कह सकते हैं। निजता के अधिकार और ग्राहक के भावनात्मक संबंध को देखते हुए Twitter की नई पॉलिसी के अनुसार यूजर्स किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके द्वारा अपलोड किए गए फोटो व वीडियो शेयर नहीं कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के जगह पर नामित हुए पराग अग्रवाल ने काम संभालने के एक दिन बाद में Twitter के लिए नए नियमों को लागू कर दिया।

https://youtu.be/h0fixU6jozQ

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: शादी के सीजन में आज फिर सोना हुआ सस्ता, जानिए अपने शहर का हाल

Tags

Share this story