Apple Watch series 8 की तस्वीरें हुई लीक, इतने धांसू डिस्प्ले के साथ इस दिन हो रही लॉन्च

 
Apple Watch series 8 की तस्वीरें हुई लीक, इतने धांसू डिस्प्ले के साथ इस दिन हो रही लॉन्च

Apple Watch series 8 आज कल मार्केट में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही लोग इस वॉच को लेकर काफी उत्सहित भी दिख रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अब बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी नई Apple Watch series 8 को लॉन्च करने जा रही है. दरअसल कंपनी अपनी iPhone के 14 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसीलिए अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी iPhone के साथ नई वॉच सीरीज भी मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

इन फीचर्स से लैस होगी नई Apple Watch series 8

आपको बता दें कि Apple ने बीते साल Watch Series 7 लॉन्च की थी जिसकी स्क्रीन का साइज 41mm और 45mm था. इसके अलावा ऐपल की Watch Series 7 में बेजल का साइज भी कम कर दिया गया था. लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में लॉन्च होने वाली ऐपल की स्मार्टवॉच अभी तक की लॉन्चिंग से अलग हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Apple Watch series 8 की तस्वीरें हुई लीक, इतने धांसू डिस्प्ले के साथ इस दिन हो रही लॉन्च
Image Credit- Apple

Apple Watch series 7 में ही बॉडी टेंपरेचर मेजरमेंट फीचर देने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ऐसा नहीं कर सका क्योंकि ऐपल इसके लिए एल्गोरिदम और ऑप्टिमाइज नहीं कर सकता था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Apple अपनी आगामी वॉच सीरीज में बॉडी टेम्परेचर सेंसर पेश कर सकता है.
इसके साथ ही Apple Watch series 8 में फास्टर चिप और स्लीप ट्रैकिंग सहित बेहतर एक्टिविटी फीचर की सुविधा दे सकता है. साथ ही इस वॉच में स्लीप पैटर्न और स्लीप एपनिया का फीचर भी दिया जा सकता है. आपको बता दें इससे पहले की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, Watch Series 8 में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: बेकार पड़े Phone के बदले मिल सकता है 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, अभी देखें ये कंपनी दे रही शानदार ऑफर

Tags

Share this story