Pixel 7a Phone: 64MP प्राइमरी सेंसर कैमरे के साथ गूगल का आ रहा स्टाइलिश फोन, जानिए कीमत

 
Pixel 7a Phone: 64MP प्राइमरी सेंसर कैमरे के साथ गूगल का आ रहा स्टाइलिश फोन, जानिए कीमत

Pixel 7a Phone: इस इवेंट के दौरान कथित तौर पर दो Pixel फोन लाने वाला है, जिसमें पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold और दूसरा Pixel 7a फोन होने की संभावना है. फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में अन्य कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. फोटो के अनुसार, फोन का डिजाइन Pixel 7 सीरीज जैसा लग रहा है. फ्लिपकार्ट पर प्रमोशनल बैनर के जरिए Pixel 7a की फोटो नजर आई है, जहां यह कंफर्म हुआ है कि यह फोन भारत में आने वाला है. Pixel स्मार्टफोन को 11 मई को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 7a में Arctic Blue, Carbon और Cotton कलर्स का ऑप्शन मिलेगा.

इस फोन का काफी समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी Google I/O 2023 इवेंट को 10 मई को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. Pixel स्मार्टफोन को 11 मई को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. टीजर में स्नो व्हाइट कलर में फोन नजर आ रहा है, जिसे Pixel 6a के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Pixel 7a Phone की क्या होगी कीमत

इस फोन में 5.8 इंच की OLED आउटर डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,092 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 17.4:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है. वहीं 7.6 इंच की इनर डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,840 x 2,208 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 6:5 है. गूगल पिक्सल 7a की अनुमानित कीमत $450 से $500 (लगभग 32 हजार से 40 हजार रुपये) तक होने की उम्मीद है. फोन में Google का Tensor G2 SoC दिए जाने की संभावना है.

इस फोन में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन के रियर में तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ एक चंकी कैमरा मॉड्यूल है. इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ड्यूल रियर कैमरा यूनिट होगी. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा होगा. यह स्मार्टफोन Tensor G2 SoC पर काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: Oppo F23 5G: 67W की फास्ट चार्जिंग वाला ओपो फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए खूबी

Tags

Share this story