Pixel 7A vs OnePlus 11R: चार खूबियों की वजह से Pixel 7A ने मारी बाजी, जानें खासियत

 
Pixel 7A vs OnePlus 11R: चार खूबियों की वजह से Pixel 7A ने मारी बाजी, जानें खासियत

Pixel 7A vs OnePlus 11R: गूगल ने Annual I/O 2023 इवेंट में अपने सबसे सस्ते फोन Pixel 7a को लॉन्च किया है। Pixel 7a की डिजाइन Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसी ही है। Pixel 7a में नए दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा और वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन को ₹40,000 की कीमत पर पेश किया गया है। इसी कीमत पर Oneplus 11R भी आता है। लेकिन Pixel 7a कई मायनों में वनप्लस 11R से बेहतर है। चलिए जानते हैं चार मुख्य कारण।

फ्लैगशिप कैमरा

पिक्सल 7a में 64MP प्राइमरी, 13MP ultra wide कैमरा मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं कैमरे के साथ गूगल का कमाल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट सिस्टम भी मिलता है। फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (IMS) भी है। फ्रंट में 13 MP का कैमरा मिलता है। वहीं दूसरी ओर Oneplus 11R में 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का ultra wide angle सेंसर और तीसरा कैमरा 2 MP का Macro लेंस है। इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

कॉम्पैक्ट साइज

Pixel 7a में Oneplus 11R के मुकाबले कॉम्पैक्ट साइज मिलता है। छोटे साइज वाला फोन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह फोन काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। Pixel 7a में 6.1 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर Gorilla glass 3 की प्रोटेक्शन है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर Oneplus 11R काफी बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6.74 इंच का FULL HD+ curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

बेहतरीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस

वनप्लस11R के साथ OxygenOS बेस्ड एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। OnePlus ने अपने UI को कलर UI के साथ मिक्स किया है। यानी आपको कई सारे Pre installed एप मिलते हैं। जबकि Google pixel 7A के साथ स्टॉक एंड्रॉयड 13 मिलता है। यानी आपको फालतू के प्री-इंस्टॉल एप नहीं मिलते। वहीं इस फोन में Google Android 16 तक का अपडेट देगी। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल सबसे पहले अपने Pixel फोन के लिए एंड्रॉयड अपडेट जारी करता है।

वायरलेस चार्जिंग

Oneplus 11R के साथ 5000 mAh की बैटरी और 100W सुपरवूक फास्ट वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। OnePlus में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है। जबकि Pixel 7a के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो इस फोन को OnePlus 11R से अलग बनाता है। Pixel 7a में 5W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Pixel 7A में 4385mAh की बैटरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro 5G: 120W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द आ रहा नया स्मार्टफोन, भूचाल मचा देगा कैमरा, जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story