POCO C50: बजट सेगमेंट में आने वाला है धांसू 5G फोन, जानें कीमत

 
POCO C50: बजट सेगमेंट में आने वाला है धांसू 5G फोन, जानें कीमत

POCO C50: जब पहली बार पोको ने अपने फोन लॉन्च किए थे तब ग्राहकों को विश्वास दिलाना काफी मुश्किल था. लेकिन अब पोको के स्मार्टफोन हर जगह छा गए हैं. POCO अपनी C-सीरीज में अब एक और नया किफायती स्मार्टफोन POCO C50 को लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट कई बेहतरीन फीचर्स होंगे.

पोको का नया फोन भारत में नवंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया. पोको के स्मार्टफोन काफी लंबे समय तक चलते हैं और जल्दी खराब नही होते हैं.

POCO C50 के क्या हैं फीचर्स

यह एक बजट फोन के रूप में आएगा जोकि डेली यूज़ के लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस फोन में 5000mah से लेकर 6000 mAh तक की बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
POCO C50: बजट सेगमेंट में आने वाला है धांसू 5G फोन, जानें कीमत

इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है.

इस फोन की क्या होगी कीमत

अभी तक पोको के स्मार्टफोन काफी किफायती आते थे और कंपनी अपनी इस खूबी को बरकरार रखेगी. इस फोन को 15,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है. इतने सस्ते में अगर आपको ये धांसू 5G फोन मिल जाए तो बहुत बढ़िया डील होगी.

इसे भी पढ़ें: Jio Best Plan: अब जियो दे रहा Amazon Prime समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म बिल्कुल फ्री, जानें कैसे

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story