POCO C50: 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू, जानें कीमत

 
POCO C50: 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू, जानें कीमत

POCO C50: बजट स्मार्टफोन की रेंज में पोको ने जबरदस्त स्मार्टफोन पेश किया है. इस फोन में HD+ डिस्प्ले है और साथ में 5000mAh बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन आज यानी कि 10 जनवरी से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है. कैमरा के लिए इसमें 8MP का पहला कैमरा और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इसमें MediaTek Helio A22 और 3GB RAM दिया गया है. साथ ही 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 × 1600 पिक्सल, 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 60Hz रिफ्रेश रेट और 400nits पीक ब्राइटनेस है. ये फोन लेटेस्ट सी-सीरीज स्मार्टफोन Redmi A1+ का रिब्रांडेड वर्जन है. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बढ़िया डिस्काउंट में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

POCO C50 की क्या है कीमत

इसके 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 7,299 रुपये है. यह स्मार्टफोन आज यानी कि 10 जनवरी से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, Glonass, BeiDou, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 जीपीएस दिया गया है.

POCO C50: 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू, जानें कीमत
POCO C50

कलर ऑप्शन के लिए यह Royal Blue और Country Green में आता है. सेफ्टी के लिए इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. सेल्फी शूटर के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. इसमें क्वाड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन Android 12 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8MP का पहला कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Portable Solar Generator: धकाधक जलेगी लाइट, नहीं होगी पावर कट की दिक्कत! आ गया सोलर जनरेटर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story