Poco C55: बाजार में इन दिनों स्मार्टफोन की गजब डिमांड है. होली का त्योहार आने से पहले ही लोग नए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. लोग इस बार बढ़िया कैमरा और किफायती रेंज की तलाश में है. जो कंपनी ग्राहकों की डिमांड के अनुसार स्मार्टफोन पेश करेगी. इस बार उसी के फोन सबसे ज्यादा बिकेंगे. आपको बता दें बहुत जल्द पोको अपने लेटेस्ट C55 लॉन्च करने वाली है. इसके लिए ट्विटर पर कंपनी ने लॉन्चिंग डेट भी अनॉउंस कर दी है ये स्मार्टफोन 21 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. ये स्मार्टफोन बजट रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 10K से भी कम हो सकती है.
इस स्मार्टफोन को कंपनी 21 फ़रवरी को बाजार में लांच करेगी और इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम रहने वाली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, ये मोबाइल फोन 10,000 रुपये से भी कम में लांच होगा.
Poco C55 के क्या हैं फीचर्स
मोबाइल फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेथ सेंसर मिलेगा जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो g85 चिपसेट पर काम करेगा. ये स्मार्टफोन रेडमी 12C का रिब्रांडेड वर्जन होगा. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिल सकती है.

पोको C55 के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे पोको के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. पोको C55, 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में लॉन्च हो सकता है. Poco C55 स्मार्टफोन कल 12 बजे लांच होगा जो फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आपको 10,000 रुपये से भी कम में 5000mAh की बैटरी वाला फोन मिलेगा और ये 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
इसे भी पढ़ें: Blue Tick: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसे, जानिए डिटेल्स