POCO C55: बजट स्मार्टफोन का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. पोको ने धमाकेदार एंट्री के साथ पोको C55 को लॉन्च कर दिया है. ये भारत का एक बजट स्मार्टफोन है जो 10,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आता है. कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें काफी सारे नए फीचर्स ऐड किए हैं. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले और 5MP सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है.
इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्क्रीन रिफ्रेश रेट स्टैंडर्ड 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz के सपोर्ट के साथ आता है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम, 128GB स्टोरेज शामिल हैं.
POCO C55 की क्या है कीमत
भारत में फोन को 9,499 रुपये और 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. फोन की सेल भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी. ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें फॉरेस्ट ग्रीन, कूल ब्लू और पावर ब्लैक शामिल हैं. ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, लेकिन इसमें आपको दमदार प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है.
यूजर्स बैंक ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं जिसमें 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट पर 500 रुपये और 1,000 रुपये का फायदा लिया जा सकता है. इसमें SBI, HDFC, ICICI का डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इसे भी पढ़ें: Pebble Smartwatch: हेल्थ के साथ ये स्मार्टवॉच आपके फैशन में फूंक देगी जान, जानिए कीमत