comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकPOCO F5 5G: अगले महीने लॉन्च हो सकता है 12GB रैम वाला ये दमदार फोन, जानिए फीचर्स

POCO F5 5G: अगले महीने लॉन्च हो सकता है 12GB रैम वाला ये दमदार फोन, जानिए फीचर्स

Published Date:

POCO F5 5G: पोको जल्द ही एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक़ पोको F5 को अप्रैल महीने में पेश करेगी. पोको के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम POCO F5 5G है. यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है और इसकी हर तरफ चर्चा हो रहा है. कंपनी पोको F5 को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. डिवाइस के लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस के साथ आ सकता है. इस डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है. इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का QHD+ AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है.

अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. जिसमें 50MP का मेन कैमरा के साथ एक 8MP का कैमरा और 2MP का एक लेंस शामिल हो सकता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है.

POCO F5 5G स्मार्टफोन कब होगा लॉन्च

कंपनी पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा हो सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. पोको एफ 5 की कीमत पुराने मॉडल पोको F4 5G के समान हो सकता है, जिसे भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

फोन 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है. पोको F5 5G कथित तौर पर Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इस डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है. कंपनी POCO F5 को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. डिवाइस के लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस के साथ आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Airtel Annual Plan: आ गया 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कालिंग वाला रिचार्ज प्लान, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...