{"vars":{"id": "109282:4689"}}

POCO New Smartphone: 50MP कैमरे वाला पोको फोन 6 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

 

POCO New Smartphone: कंपनी पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा हो सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी पोको F5 को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. डिवाइस के लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस के साथ आ सकता है. इस डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है. इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का QHD+ AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है.

पोको जल्द ही एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक़ पोको F5 को अप्रैल महीने में पेश करेगी. पोको के इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम POCO F5 5G है. यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है और इसकी हर तरफ चर्चा हो रहा है.

POCO New Smartphone के क्या होंगे फीचर्स

पोको F5 5G कथित तौर पर Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा. इस डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1920Hz PWM डिमिंग होने की उम्मीद है. कंपनी POCO F5 को 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. डिवाइस के लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 मोबाइल ओएस के साथ आने की संभावना है.

फोन 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है. कंपनी पोको का यह स्मार्टफोन भारत में 6 अप्रैल को लॉन्च होगा हो सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. पोको एफ 5 की कीमत पुराने मॉडल पोको F4 5G के समान हो सकता है, जिसे भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Mosquito Lamp: घर के मच्छरों से छुटकारा दिलाएगी ये लैंप, जानें खासियत