Portable AC: गर्मियों में महंगे कूलर से बेहतर ये पोर्टेबल एसी घर ले आएं, बर्फ जैसी देगा हवा! जानें कीमत

 
Portable AC: गर्मियों में महंगे कूलर से बेहतर ये पोर्टेबल एसी घर ले आएं, बर्फ जैसी देगा हवा! जानें कीमत

Portable AC: महंगे एसी और कूलर की बाजार में भरमार है. गर्मी आते ही इनके दाम आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में अगर आपको पोर्टेबल एसी मिल जाए जो कम बिजली खपत करता हो और किफायती रेंज में हो तो मजा आ जाए. आज हम कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं जहां आपकी गर्मी की समस्या खत्म होने वाली है. ये एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस है जो बेहद ही दमदार है. इसका काम करने का तरीका भी बेहद ही यूनीक है. आपके लिए मार्केट में एक तगड़ा कूलिंग डिवाइस आ चुका है जो ना सिर्फ कूलिंग देता है बल्कि इसे खरीदना भी काफी किफायती है.

इस मिनी एयर कंडीशनर में एक बार पानी भरकर इसे लगातार 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसके ऊपर आपको कंट्रोल बटन भी मिल जाते हैं जिनकी बदौलत आप इन्हें अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. आप इसे अपनी वर्क डेस्क के साथ-साथ, बेड पर या फिर ट्रैवलिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Portable AC की क्या है कीमत

ग्राहकों को इसके लिए सिर्फ 1,699 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं. ये एयर कंडीशनर आकार में बेहद ही छोटा होता है और दमदार तरीके से काम करता है. आप इसे अपनी वर्क डेस्क के साथ-साथ, बेड पर या फिर ट्रैवलिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिनी एयर कंडीशनर में एक बार पानी भरकर इसे लगातार 8 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Portable AC: गर्मियों में महंगे कूलर से बेहतर ये पोर्टेबल एसी घर ले आएं, बर्फ जैसी देगा हवा! जानें कीमत
Air Cooler

आप इसे अपनी वर्क डेस्क के साथ-साथ, बेड पर या फिर ट्रैवलिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एयर कंडीशनर यूएसबी पावर्ड है, ऐसे में आप लैपटॉप से लगाकर या फिर किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कम बिजली की खपत करता है.

इसे भी पढ़ें: Boat Rockerz Trinity: क्रिस्टल-क्लीयक साउंड के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानें कीमत

Tags

Share this story