Portable AC: जेब से 829 रुपये खर्च करते ही मिल जाएगी गर्मी से राहत, पहुंच जाएंगे शिमला

 
Portable AC: जेब से 829 रुपये खर्च करते ही मिल जाएगी गर्मी से राहत, पहुंच जाएंगे शिमला

Portable AC: आज कल भीषण गर्मी ने सबको परेशान कर रख दिया है. देश के कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक से उपर पहुंच चुका है. हर कोई गर्मी और पसीने की समस्या से परेशान है.

ऐसे में गर्मी को शांत करने वाले एयर कंडीशनर (AC)  इतने मंहगे हैं कि हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता. जिसके कारण लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है.

गर्मी के इन दिनों में अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि आजकल मार्केट में कुछ ऐसे ब्रांड आ गए हैं जो अब आपको कम दामों में शानदार Table Air Conditioner आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं.

Portable AC: जेब से 829 रुपये खर्च करते ही मिल जाएगी गर्मी से राहत, पहुंच जाएंगे शिमला

हम आपको आज कुछ ऐसी पोर्टेबल एसी (Portable AC) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप इस गर्मी से छुटकार पा सकते हैं. ये एसी आपको किस बजट में मिलेंगी इसके बारे में भी आपको बताएंगे.

WhatsApp Group Join Now

पोर्टेबल एसी ऐसे करती है काम

पोर्टेबल एसी छोटी बेहतर कूलिंग देने वाली एसी है. इसको आप कभी भी कहीं भी रख सकते हैं. इससे आपको ठंड का एहसास होने लगेगा. इस एसी को यूएसबी केवल की मदद से भी चलाया जा सकता है. इसकी कूलिंग की बात करें तो बहुत अच्छी लेबल की है.

किफायती कीमत पर खरीदें

ये पोर्टेबल एसी आपको एयर कंडीशनर का पूरा मजा देता है. इसकी कीमत हर वर्ग के लोगों के लिए ठीक हैं. इसकी कीमत ना ज्यादा है ना कम है. इसलिए ये लो मिडिल क्लास और मिडिल क्लास की पहली पंसद है. इसे आप केवल 829 रुपये में अपने घर ला सकते हैं.

Portable AC: जेब से 829 रुपये खर्च करते ही मिल जाएगी गर्मी से राहत, पहुंच जाएंगे शिमला
Image Credit- Amazon

इस पोर्टेबल एसी के फीचर्स

इसमें आपको लो स्पीड, मीडल स्पीड और हाई स्पीड को मैनेज करने के बेहतरीन ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. इस ऑप्शन के साथ आप अपने हिसाब से कूलिंग की स्पीड को घटा बढ़ा सकते हैं. ये एक थ्री-इन-वन एयर कूलर है. इसके इस्तेमाल से आप धूल मुक्त हवा भी पा सकते हैं.

ये भी पढ़े: AC: Flipkart पर 45 का माल 23 में, लाकर आज ही घर को बनाएं बर्फीला पहाड़

Tags

Share this story