Portable Air Conditioner: गर्मी आते ही बजट एसी की आई भारी डिमांड, पोर्टेबल एसी से मिलती है बढ़िया कूलिंग, जानिए कीमत

 
Portable Air Conditioner: गर्मी आते ही बजट एसी की आई भारी डिमांड, पोर्टेबल एसी से मिलती है बढ़िया कूलिंग, जानिए कीमत

Portable Air Conditioner: बाजार में महंगे एसी की भरमार है लेकिन लोग पोर्टेबल एसी खरीदना चाहते हैं. पहले लोग विंडो और स्प्लिट एसी लेते थे जो काफी महंगे होते थे और जगह भी ज्यादा लेते थे. इनमें अक्सर लीकेज प्रॉब्लम देखने को मिल जाती है. एसी का पानी कई बार बॉडी से टपकता हुआ दिख जाता था लेकिन अब पोर्टेबल एसी में ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले एसी आजकल स्मार्ट हो गए हैं. अलग-अलग मोड वाले फीचर के साथ आते हैं. पोर्टेबल एसी की डिमांड शहरों में तेजी से बढ़ रही है.

गर्मियों में अक्सर उमस और बढ़ते बिजली बिल की समस्या से हर कोई परेशान हो जाता है. इसलिए अब बड़े महंगे एसी की तरफ लोग कम रुख करते हैं. लोग इसे आराम से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. कूलिंग के मामले में नंबर 1 एसी है.

Portable Air Conditioner की क्या है खूबी

पोर्टेबल एसी को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है. पोर्टेबल एसी में बाकी एसी की तुलना में कम बिजली खर्च आता है. इसे कम वोल्टेज में भी चलाया जा सकता है. छोटे कमरे के साथ-साथ बड़े कमरे के लिए भी ये पोर्टेबल एसी कमाल की है. सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें लीकेज वाली समस्या नहीं होती है. ये बिना कोई दिक्कत किये चलते रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

छोटे एसी की क्या है कीमत

ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मार्केट में ये एसी आपको किफायती दाम में मिल जाएगा. पोर्टेबल एसी की कीमत 25 हजार रुपये तक जा सकती है. ये आपको 5 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएगा. पोर्टेबल एसी के इंस्टॉलेशन पर कोई खर्च नहीं आता है. आजकल नार्मल एसी 40 हजार की रेंज तक मिलते हैं जो हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठ पाता है.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Under 14K: बजट में मिल रहे ट्रिपल कैमरे वाले फोन, जानें इस रेंज में कौन सा हैंडसेट है बेस्ट

Tags

Share this story