{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Portable Fan: बैटरी वाले सस्ते फोल्डिंग फैन से मिलेगी ठंडी हवा, जानें खूबी

 

Portable Fan: गर्मी के मौसम में तेज फैन हर किसी की जरूरत होती है. इस पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन में एक बैटरी फिट की जाती है, जो आपको ठंडी हवा देना का काम करती है. इसे चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा ये LED लाइट के साथ भी आता है. मार्च महीना शुरू होते ही गर्मी शुरू हो गई है. बाजार में एक ऐसा फोल्डिंग फैन आ गया है जो किफायती दाम में और कहीं भी शिफ्ट करने में आसान है. बिजली चली जाने पर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गर्मी से राहत दिलवाने के लिए ये किफायती पोर्टेबल फैन ही काफी है. जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे AC के दाम भी आसान को छू सकते हैं.

गर्मी से राहत दिलवाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- कूलर और AC काफी काम का साबित होता है लेकिन इस मौसम में बिजली भी काफी कट होती है और फिर गर्मी से बचाने के लिए पोर्टेबल फैन आपके काम आ सकता है.

Portable Fan की क्या है कीमत

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1500 रुपये से 3 हजार रुपये के बीच होती है. ऑफर्स की मदद से आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं. फोल्डिंग फैन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.

इसे चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है. ये LED लाइट के साथ भी आता है. बिजली जाने पर आप ठंडी हवा के साथ इमरजेंसी लाइट के तौर पर भी इसको यूज कर सकते हैं. पोर्टेबल मिनी फोल्डिंग फैन में एक बैटरी फिट की जाती है, जो आपको ठंडी हवा देना का काम करती है.

इसे भी पढ़ें: Realme GT Neo 5 SE: 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी ला रहा नया 5G फोन, जानिए खासियत