Portable Generator: बिजली की टेंशन को करिये दूर, अब आ गया पोर्टेबल जनरेटर जो चले धकाधक! जानें खूबियां

 
Portable Generator: बिजली की टेंशन को करिये दूर, अब आ गया पोर्टेबल जनरेटर जो चले धकाधक! जानें खूबियां

Portable Generator: अब लाइट जाने के बाद भी घर की बत्ती बंद नहीं होगी. आ गया है सोलर पोर्टेबल जनरेटर जो हर समस्या का समाधान करेगा. यह सोलर पावर जनरेटर है जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा. इसे आप अपने साथ कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं.

आमतौर पर डीजल जेनरेटर काफी महंगे आते हैं लेकिन एक पोर्टेबल जेनरेटर कम कीमत में खरीदा जा सकता है. लाइट जाना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है. लाइट जाने से घर के अप्लायंसेज को चार्ज करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. आइये जानते हैं इस सोलर पोर्टेबल जेनरेटर की क्या कीमत है.

Portable Generator की क्या है कीमत

यह सोलर पावर जनरेटर है जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा. से आप Amazon से 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका वजह मात्र 1.89 किलोग्राम है. यह आपके बैग में आसानी से फिट हो जाता है. इसमें 2 DC पोर्ट्स दिए गए हैं और 3 USB पोर्ट्स दिए गए हैं. साथ ही LED फ्लैशलाइट भी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Portable Generator: बिजली की टेंशन को करिये दूर, अब आ गया पोर्टेबल जनरेटर जो चले धकाधक! जानें खूबियां
SR Portables Solar Generator

ये सीधे सूरज की रोशनी से होता है चार्ज

इसे आप घर, कैंपिंग, हाइकिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसके जरिए फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो मिन फैन्स और टीवी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह 150W AC आउटपुट के साथ आता है. आप इसे वॉल आउटलेट या फिर सीधे सूरज की रोशनी के नीचे रखकर चार्ज कर सकते हैं.

मात्र 6 घंटे में होगी फुल चार्ज

इसमें एक LED लाइट दी गई है जो आपको कैंपिंग या ट्रैवलिंग के दौरान मदद कर सकती है. इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. इसका डिजाइन बेहद ही कॉम्पैक्ट है तो आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Hacking Alert: गलती से भी मत इस्तेमाल करना अपने फोन में फ्री Wifi, कहीं अकाउंट न हो जाए खाली

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story