Portable Generator: अब घर के जनरेटर से चलाइये टीवी-AC, जानें क्या है कीमत

 
Portable Generator: अब घर के जनरेटर से चलाइये टीवी-AC, जानें क्या है कीमत

Portable Generator: हर कोई ऐसा जनरेटर चाहता है जो कहीं भी ले जाया जा सके. होंडा कंपनी ने एक जबरदस्त पावर देने वाला जनरेटर पेश किया है. Honda Eu2200i Portable Generator पूरे घर को आसानी से बिजली की सप्लाई कर सकता है.

Portable Generator के क्या हैं फीचर्स

इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है. इसे स्टार्ट करना भी काफी आसान है. Cord की मदद से इसे सिंगल स्टार्ट किया जा सकता है. इसे Bluetooth Connected App से कनेक्ट किया जा सकता है. आप घर के अंदर बैठे-बैठे ही इस Generator को चला सकते हैं.

Portable Generator: अब घर के जनरेटर से चलाइये टीवी-AC, जानें क्या है कीमत

Honda ने इसमें High-Quality Engine Fit किया है. ये जनरेटर अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकता है. अब इसका चलन भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी खासियत है कि ये काफी धीमी आवाज़ करता है. Honda का ये शक्तिशाली, हल्का और सबसे पावरफुल जनरेटर है.

इस जनरेटर की क्या है कीमत

अमेरिका में इस जेनरेटर की कीमत 1,000 डॉलर है जबकि गैस ऑप्शन के लिए आपको 400 डॉलर ज्यादा देने होंगे. गर्मियों और बारिश के मौसम में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा होती है. इससे कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Festival Sale: आईफोन 12 खरीदने का सपना करें साकार, सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट

Tags

Share this story