comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकPortable Generator: बिजली के बिना घर में देखें टीवी और चलाएं पंखे, जानें इसकी कीमत

Portable Generator: बिजली के बिना घर में देखें टीवी और चलाएं पंखे, जानें इसकी कीमत

Published Date:

Portable Generator: आज के समय में बिजली का बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि लोग परेशान हो रहे हैं. बिजली के बढ़ते दाम और घर में बढ़ते इलेक्ट्रिक उपकरण से इंसान परेशान हो जाता है. आज का समय ऐसा हो गया है कि अगर बिजली नहीं आती है तो कई काम रुक जाते हैं. घंटों बिजली के चले जाने से बिजनेस, पढ़ाई और घर के कामों को रोकना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आपको अपने घर पॉर्टेबल जनरेटर ले आना चाहिए जिससे आप कोई भी बिजली के उपकरण को चला सकते हैं.

कैसा है Portable Generator?

यह एक ऐसा उपकरण है जिसका नाम SR पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर है. इस जनरेटर को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह साइज में इतना छोटा है कि इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं. जहां भी आपको बिजली की जरूरत हो इसे चालू कीजिए और बिजली का आनंद उठाएं.

Portable Generator

इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है और आप इस जनरेटर को अमेजन से भी खरीद सकते हैं. इस जनरेटर से 24 घंटों तक LED बल्ब जलाया जा सकता है. 3 घंटे तक फ्रिज चलाया जा सकता है, 2 घंटे तक टेबल फैन चलाया जा सकता है और 3 घंटे तक LED स्मार्ट टीवी चलाया जा सकता है.

बेहतरीन बैट्री बैकअप देता है ये जनरेटर

इस छोटू जनरेटर में आप उन उपकरणों के साथ 4 से 5 घंटा लैपटॉप भी चला सकते हैं. इस जनरेटर का वजन बहुत ही कम है और पोर्टेबल होने के कारण बहुत सुविधाजनक है. इस सोलर जनरेटर से एक ड्रोन को 10 बार से ज्यादा किसी भी ड्रोन को चार्ज कर सकते हैं.

अगर ये खराब हो जाता है तो इसे आप कंपनी से आसानी से बनवा सकते हैं. यह बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसे सही दाम में खरीदकर आपको कई सारी सुविधाएं मिल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Amazfit Band 7 की कीमत के साथ रिवील हुए धांसू फीचर्स, जानें कब शुरू होगी सेल

Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...