{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Portable Geyser: सर्दी में नहाने के लिए ऐसे करें जुगाड़! चुटकियों में खौला देगा पानी, जानें कीमत

 

Portable Geyser: बाजार में महंगे गीजर के बहुत प्रोडक्ट हैं जिसे हर कोई खरीद नही सकता है. आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो पल भर में ठंडे पानी को गर्म कर देगा.

इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें तो उसमें ज्यादा बिजली खपत होती है और महंगा भी आता है. वहीं अगर गैस गीजर की बात करें तो उसमें अलग से आपको सिलेंडर या गैस पाइप लाइन डर उसे कनेक्ट करवाना पड़ता है. मार्केट में अब ऐसा गीजर आ गया है जिसकी कीमत बहुत कम है और इसे हर कोई खरीद सकता है. आइये जानते हैं इस गीजर की क्या कीमत है.

Portable Geyser की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसे आप 899 रुपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 999 रुपए है जिसमें 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह गीजर असल में टैप में लगाया जाता है. यह गीजर आकार में इतना छोटा होता है कि इसे आप कहीं पर भी फिक्स करवा सकते हैं.

Portable Instant Water Geyser

इसका साइज तकरीबन 20 सेंटीमीटर के आस-पास होता है और यह इंस्टेंट गीजर होता है जिसका मतलब यह हुआ कि यह तुरंत ही पानी गर्म कर देता है. हालांकि इससे पानी की थोड़ी ही मात्रा एक बार में गर्म की जा सकती है लेकिन यह समय नहीं लेता है और तुरंत ही पानी गर्म कर देता है.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 7: छप्पर फाड़ ऑफर में खरीदें गूगल का ये बेहतरीन फोन! फ्लिपकार्ट पर मिल रही छूट, जानें डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट