Portable Heater: क्विक हीट टेक्नोलॉजी से तुरंत गर्म होगा रूम, दुनिया के सबसे छोटे हीटर को देखकर आप हैरान हो जाएंगे

 
Portable Heater: क्विक हीट टेक्नोलॉजी से तुरंत गर्म होगा रूम, दुनिया के सबसे छोटे हीटर को देखकर आप हैरान हो जाएंगे

Portable Heater: गर्मियों में लोग अपने घरों में AC और सर्दियों में हीटर लगवाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे हीटर के बारे में बताएंगे जो बेहद छोटा है। पोर्टेबल हीटर इतना छोटा हीटर है जिसे आप कहीं भी प्लग इन करके स्टार्ट कर सकते हैं।

इस पोर्टेबल हीटर को आप किसी भी रूम में लगा सकते हैं। इसकी कीमत 980 रूपए है लेकिन आप इसे ऑनलाइन मात्र 578 रूपए में खरीद सकते हैं। ये पोर्टेबल हीटर आधुनिक टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट, ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। मोबाइल फोन के साइज का ये हीटर आपको सर्दी से राहत देगा।

Portable Heater: क्विक हीट टेक्नोलॉजी से तुरंत गर्म होगा रूम, दुनिया के सबसे छोटे हीटर को देखकर आप हैरान हो जाएंगे

इसमें 12 घंटे का टाइमर दिया गया है जिसमें क्विक हीट टेक्नोलॉजी है। यह सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही कूल, वार्म और विंड सेटिंग भी मौजूद है। यह 10 फीट तक गर्म हवा फेंकता है।

इसे भी पढ़ें: Spy Camera In Bulb: चोर की सारी हरकत कैद होगी बल्ब में, घर और ऑफिस की सेफ्टी के लिए लगवाएं स्पाई कैमरा

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story